हरिद्वार

किशोरी प्रकरण में पीड़िता के घर पहुंचे चंद्र शेखर सांसद

गिरफ्तारी न होने पर दी हरिद्वार जिलाधिकारी कार्यालय पर आंदोलन की चेतावनी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत शांतरशाह गांव में पूर्व में हुए किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म व हत्या प्रकरण में बुधवार को आजाद समाज पार्टी के नगीना से सांसद चंद्र शेखर आजाद पीड़िता के घर मुलाकात करने पहुंचे। पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। वहीं मीडिया से बात करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देवभूमि में इस तरह की घटना यहां की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को परिवार का दुख बांटने के लिए यहां आना चाहिए था लेकिन मुख्यमंत्री अभी तक परिवार से नहीं मिले हैं। चंद्रशेखर आजाद ने परिवार को न्याय ना मिलने पर हरिद्वार जिलाधिकारी कार्यालय पर आंदोलन करने की चेतावनी दी, साथ ही उन्होंने कहा कि इस विभत्स घटना को आगामी बजट सत्र में संसद में भी उठाया जाएगा। गौरतलब है की तीन सफ्ताह पूर्व तड़के एक किशोरी का शव पतंजलि पास हाइवे पर मिला था जिसके बाद शाम को परिजनों ने उसकी पहचान की थी। किशोरी की मां ने दो लोगों खिलाफ दुष्कर्म कर हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने प्रकरण के खुलासे के लिए पांच टीमें गठित की थी। वही घटना के दो दिन बाद पूर्व पूरे प्रकरण का पुलिस ने खुलासा किया था। जिसमे मुख्य आरोपी सहित सात आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया था। वही घटना के बाद से ही आरोपी प्रधान पति और एक युवती फरार चल रहे है।

Related Articles

Back to top button