हरिद्वार

भीषण गर्मी से राहत के लिए सूर्य नारायण के लिए गंगा में किया जप

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। आज हरिद्वार तीर्थ पुरोहितों ने गंगा में खड़े होकर भगवान सूर्य नारायण की आराधना करते हुए कमाना की कि भगवान सूर्यनारायण अपने ताप को कम करें। जिससे राहत जगत को मिल सके। तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने बताया की सनातन धर्म में सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुख भागभवेत अर्थात हर कोई खुश रहे, हर कोई सभी बीमारियों से मुक्त हो। हर किसी को हर चीज़ में अच्छाई और शुभता दिखे, कोई भी दुखी या व्यथित न हो के भाव के साथ अपनी उपासना करते हैं। जिस प्रकार से वर्तमान में ग्रीष्म ऋतु के चलते हुए उसमे भी नोतपा दिवस चल रहे हैं इस मानव जाति के साथ साथ जीव जंतु भी परेशान हो रहे हैं। जगह जगह पहाड़ वा जंगल भी दधक रहें है। गाड़ियों, इमारतों में आग लगने की घटनाएं रोज हो रही हैं। मजदूर, किसान लोगों के लिए आजीविका चलाना भारी हो गया है। इस सब से भगवान सूर्य नारायण अपना ताप कम कर राहत दें, जिस प्रकार भगवती गंगा जी बाह्य एवं आंतरिक शीतलता प्रदान करती हैं उसी के सानिध्य में खड़े होकर भगवान नारायण का जप किया। भगवान सूर्य नारायण कृपा करे ऐसी कामना की। इस अवसर पर सोहन वशिष्ट, आकाश शर्मा, लोकेश भारद्वाज, अनिकेत शास्त्री ने जप किया।

Related Articles

Back to top button