हरिद्वार

कोहराम: तीन युवक नदी में डूबे, दो को बचाया, एक की मौत

स्थानीय लोगों ने लगाया आरोप, अवैध खनन के चलते हुआ हादसा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूबने से क्षेत्र में हलचल मचा गई, और जब एक बच्चे की डूबने से मौत की सूचना मिली तो पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। मामला हरिद्वार धर्मनगरी से जुड़ा है जहां हरिद्वार के नवोदय नगर में खालसा कॉलोनी, पीली टंकी के पीछे नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूबे, दो को सकुशल बाहर निकाला और एक की डूबने से मौत हो गई, परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पूरे नवोदय नगर में शौक की लहर है।

स्थानीय लोगों ने लगाया आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप है की नदी में खनन करने वालों ने बड़े और बहुत गहरे गड्ढे कर दिए हैं जिसके चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। साथ ही आरोप लगाया की प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण खनन माफियाओं का परिणाम जनता भूगत रही है खनन सही तरीके से नहीं किया गया। इसलिए इतने बड़े और गहरे गड्ढे हो रहे हैं।

एसडीआरएफ की रही अहम भूमिका
एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने देर रात तक चलाया सर्च अभियान लेकिन युवक का कुछ पता नही चला जिसके बाद सुबह होते ही अभियान की शुरुवात दुबारा करते हुए युवक के शव को बाहर निकाल कर पोस्मार्टम के लिए भेजा दिया गया।

Related Articles

Back to top button