हरिद्वार

समस्याओं को लेकर ईओ को सौंपा पत्र: चौधरी

नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव चौधरी ने नगर पालिका शिवालिक नगर के वार्ड नम्बर तेहरा नवोदय नगर का दोरा किया, जनता ने राम मन्दिर के पास सुखी नदी मे जाने वाले नाले को बीच मे ही रोके जाने और स्ट्रीट लाइट की समस्या मुख्यता बताई सभी समस्याओ के लिए संजीव चौधरी ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार से मुलाक़ात कर एक पत्र सोपा और समस्याओ के समाधान की माँग उठाई। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव चौधरी ने कहा की राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य ने चहुमुखी विकास किया है और राज्य की जनता को बिना भेद भाव के आगे बढ़ाने का कार्य किया है नगर पालिका शिवालिक नगर में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व रानीपुर विधायक आदेश पालिका बोर्ड ने काफ़ी विकास किया है कुछ छोटी छोटी समस्या बची हुई है उनका भी जल्दी ही निस्तारण किया जाएगा नवोदय नगर मे नाला और स्ट्रीट लाइट और बरसात मे सुखीनदी के कटान की समस्या को जल्दी हल किया जाएगा और नगर पालिका शिवालिक नगर को विकसित पालिका बनाया जाएगा चौधरी ने कहा की मोदी व धामी के नेतृत्व मे आज देश और प्रदेश उन्नति कर रहा है और आगामी लोकसभा के भाजपा की प्रचण्ड बहुमत मे सरकार बनेगी।

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने कहा की भाजपा नेता संजीव चौधरी से समस्याओ का पत्र मिला है और जल्दी ही इनका निस्तारण किया जाएगा और किसी भी नागरिक को मूल अधिकार से वंचित नही रखा जाएगा।

समस्या बताने वालों मे वार्ड तेरह के नागरिक मुख्य रूप से तनुजा राणा, दीपक कुमार, अश्वनी कुमार, अनुज कुमार, प्रीति यादव, रविता चौहान, भावना शुक्ला, उमा देवी, रिंकु, सुधीर कुमार, सोनू तिवारी, लक्ष्मी झा, निर्मला देवी, वन्दना देवी, सुनीता कुकरेती, रिया, कुसुम, ज्योति व रीना आदि अनेक नागरिक उपस्तिथ रहे।

Related Articles

Back to top button