हरिद्वार

महार्षि रीजनल कल्चरल सेलिब्रेशन का आयोजन किया

अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार में ऑनलाइन आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय महर्षि रीजनल कल्चरल सेलिब्रेशन का शुभारंभ गुरु परंपरा पूजन से हुआ। कनखल स्थित महार्षि संस्थान के अध्यक्ष ब्रह्मचारी डा.गिरीश चन्द्र वर्मा ने अपने संदेश में कहा कि महार्षि परंपरा से जुड़ी सांस्कृतिक चेतना भावी पीढ़ी को आदर्श जीवन की ओर ले जाएगी। राष्ट्रीय कार्यकारी निदेशक पीसी जोशी ने शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण और विश्व शांति को संस्थान का मुख्य उद्देश्य बताया। प्रधानाचार्य राजीव त्यागी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम न केवल प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि आंतरिक शक्ति और संस्कारों को भी प्रकट करते हैं।
प्रथम दिवस पर जूनियर और सीनियर समूहों के छात्रों ने नृत्य, गीत, नाटक और वाद्य वादन प्रस्तुत कर समां बाँधा। इस दौरान हिन्दी, अंग्रेज़ी और संस्कृत वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। 23 अगस्त तक चलने वाले आयोजन में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button