लक्सर

लक्सर में धूमधाम से मनाया जा रहा छठ पूजा पर्व

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर में छठ पूजा पर्व की धूम लक्सर के शुगर मिल में जलकुंड बनाकर व्रती महिलाओं ने जलकुंड में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया वैसे तो बता दें कि यह पर्व पूर्वांचल का पर्व है मगर अब पूरे भारत में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, यह पर्व 3 दिन तक चलता है जो आज यानी बुधवार शाम के समय डूबते सूर्य को अर्घ देकर और आने वाली सुबह में निकलते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न होता है। इस पर्व को महिलाएं बड़ी श्रद्धा और विश्वास के साथ रखती है यह व्रत 24 घंटे का निर्जला व्रत होता है इसमें महिलाएं अपने बच्चे व परिवार की सुख समृद्धि के लिए इस व्रत को करती हैं। श्रद्धा और भक्ति से लबालब इस पर्व को मनाया जाता है, वहीं महिलाओं का कहना था कि वैसे तो यह पर्व पूर्वांचल और बिहार का पर्व है मगर अब सब जगह इसको मनाया जाने लगा है उन्होंने कहा कि भगवान श्री रामचंद्र जी जब वनवास से लौटे थे तो अयोध्या वासियों ने उनके आने की खुशी में दिवाली के छठवें दिन इस पर्व को बुलाया था यह एक निर्जला व्रत है जो 24 घंटे का होता है और इसमें डूबते सूर्य को अर्घ देकर वह अगले दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर समापन किया जाता है।

Related Articles

Back to top button