हरिद्वार

डा० नरेश चौधरी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया सम्मानित

नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय शरीर रचना विभागाध्यक्ष/सचिव इण्डियन रेडक्रास डा० नरेश चौधरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड सरकार की तरफ से अपने मूल दायित्वों के साथ-साथ समर्पित भावना से उत्कृष्ठ सामाजिक सेवा के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया। गत दिवस उत्तराखण्ड सचिवालय के सभागार में अपने मूल दायित्वों के साथ साथ जन समाज में की गई उत्कृष्ट एवं समर्पित सेवाओं के लिए विशेष रूप से प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत करते हुये कहा कि डा० नरेश चौधरी ने कुम्भ मेला, अर्द्ध कुम्भ मेला, कावंड़ मेला एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं आयोजनों में उत्कृष्ट कार्य किये हैं। साथ ही साथ पूर्व में उत्तराखण्ड में आई देवीय आपदाओं में डा० नरेश चौधरी द्वारा किये गये सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य भी उल्लेखनीय हैं तथा सम्पूर्ण कोरोना काल तथा वर्तमान में वैक्सीनेशन में जो समर्पित भावना से की गई सेवा अतुलनीय है। जिनके लिए डा० नरेश चौधरी को पूर्व में भी समय समय पर उच्च सम्मानों से प्रोत्साहित किया गया है। डा० नरेश चौधरी को उत्तराखण्ड सरकार की ओर से सम्मानित किया जाना एक विशेष गौरव की बात है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैंने डा0 नरेश चौधरी की कर्मठता और कार्य कुशलता को नजदीकी से परखा है। पुष्कर सिंह धामी उत्तराखण्ड सरकार ने कहा कि डा0 नरेश चौधरी को दिये जाने वाले सम्मान से समाज में समर्पित सेवा करने वाले अन्य अधिकारियों एवं स्वयं सेवकों को अपने कार्यों के साथ साथ समाज में उत्कृष्ट कार्य करने की प्रेरणा भी मिलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी ने कहा कि समय समय पर सराहनीय कार्य करने वाले को विभिन्न अवसरों पर सम्मानित किया जाता रहना चाहिये जिससे सम्मान पाने वाले व्यक्ति को और अधिक कर्मठता एवं समर्पित भावना से कार्य करने की विशेष उर्जा मिलती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा डा0 नरेश चौधरी द्वारा अपने कार्यों के साथ साथ जनसमाज की उत्कृष्ट उल्लेखनीय सेवा की गई है, जिसके लिए वे सम्मान के सच्चे हकदार हैं। सम्मान प्राप्त करने पर डा0. नरेश चौधरी ने भारत सरकार, उत्तराखण्ड सरकार, जिला प्रशासन एवं सामाजिक/स्वयं सेवी संस्थाओं तथा जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि मुझे दिये गये सम्मानों से जो शक्ति मिली है, मैं अपने सम्पूर्ण जीवनकाल में अपने मूल दायित्वों के साथ साथ जनसमाज की समर्पित सेवा रात दिन करूंगा और समाज के कठिन से कठिन कार्यों में भी अग्रणी रहूंगा। अपर मुख्य सचिव आनन्द वर्धन, सचिव मुख्यमंत्री डा० मीनाक्षी सुन्दरम, शैलेश बगोली, विनय शंकर पाण्डेय, डा० एस०एन पाण्डेय ने भी डा० नरेश चौधरी को सम्मानित किये जाने पर बधाई दी।

Related Articles

Back to top button