हरिद्वार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र विधानसभा में बीजेपी कार्यालय का किया उद्घाटन

दिलीप गुप्ता हरिद्वार सवांददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(दिलीप गुप्ता) हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में पिछले दो सत्र से जीते हुए प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद विधायक को इस बार फिर से पार्टी ने फिर उसी उम्मीद से हरिद्वार ग्रामीण से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में स्वामी यतीश्वरानंद को चुना है, विधानसभा चुनाव को देखते हुए आज धनपुरा में उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद द्वारा बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन के साथ साथ वहा पूरे विधि विधान के साथ कार्यालय में हवन पूजन कार्यक्रम संपन्न किया और ग्रामीण क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं को यह संदेश दिया की जिस तरह आप लोगो के सहयोग से मैने पिछले कार्यकाल में सभी क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर हमने बीजेपी में जीत हासिल की है उसी प्रकार इस बार फिर जनता के आशीर्वाद और प्यार से और भी भारी बहुमत से विजय हासिल करेंगे और उत्तराखंड में फिर से पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनायेंगे और प्रदेश में जिस तरह अभी तक नई नई योजनाओं को लाया है और प्रदेश में पूरी तरह से बेरोजगारी खत्म करेंगे। जिस तरह प्रदेश में सभी क्षेत्र का विकास किया और हरिद्वार में मेडिकल कालेज पास हुआ और उसका कार्य भी बड़े जोर शोर से चल रहा है। अभी तक सभी क्षेत्र के लोगो की सभी समस्याओं को उखाड़ फेका और विकास किया है, उसी तरह जो भी जगह विकास के लिए रह गए है, उन सभी जगहों का विकास करेंगे और कार्य को सम्पन्न करेंगे। इस अवसर पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष जयपाल चौहान, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सैनी, आलोक, विकास, महामंत्री बलवंत पवार, ऋषिपाल, विधानसभा संयोजक सतकुमार चौधरी, बीजेपी कार्यकर्ता दीपक रावत और भी काफी संख्या में कार्यकर्ता सामिल हुए।

Related Articles

Back to top button