हरिद्वार
समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र: सुनील सेठी
रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता यानी UCC आज सोमवार से लागू होने पर सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि एक अच्छा कानून लागू करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सभी स्वागत करते है। सेठी ने UCC लागू करने पर कहा कि इस कानून के लिए राज्य सरकार के अधिकारियों ने दिन रात मेहनत की। आज का दिन सिर्फ हमारे राज्य के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए ऐतिहासिक है। समानता स्थापित करने के उद्देश्य से बनाए गए यूसीसी को लागू करना सभी के लिए एक अच्छा फैसला है जो स्वागत योग्य है हम मुख्यमंत्री को इस फैसले के लिए ढेरों बधाई शुभकामनाए देते है।