
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) । जनपद चमोली के विकासखंड पोखरी क्षेत्र में विद्यालय के समीप हुई भालू हमले की घटना को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने उक्त घटना में घायल छात्र से दूरभाष पर बातचीत कर उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। उपचार, सुरक्षा और सहयोग में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायल छात्र को समुचित चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
घटना के दौरान साहस और सूझबूझ का परिचय देकर अन्य बच्चों की जान बचाने वाली छात्राओं दिव्या और दीपिका से भी मुख्यमंत्री ने बातचीत की। उन्होंने छात्राओं की हिम्मत, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में दिखाया गया यह साहस पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की घड़ी में दूसरों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना असाधारण बहादुरी का उदाहरण है।
उन्होंने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आश्वस्त किया कि राज्य सरकार ऐसे साहसी बच्चों को प्रोत्साहित करती रहेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और वन विभाग को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाए तथा विद्यालयों, आंगनबाड़ियों और आबादी वाले इलाकों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के भी निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और नागरिकों की जान-माल की रक्षा के लिए सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती रहेगी।











