हरिद्वार

कावड़ यात्रा मार्ग पर फूड लाइसेंस की अनिवार्यता पर मुख्यमंत्री का निर्णय स्वागतयोग्य कदम: सुनील सेठी

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री के खाद्य विभाग संबंधित आदेशों पर स्वागत करते हुए सभी से नियमों का पालन करने की मांग की। सेठी ने कहा कि कावड़ यात्रा एक बहुत बड़ी आस्था की यात्रा है किसी भी रूप में शिवभक्तों के खाने पीने की हर सामग्री का विशेष ध्यान रखने का दायित्व संबंधित विभागों का है जिस प्रकार कई बार खाने पीने की चीजें मिलावटी या अन्य रूप से खराब परोस कर कुछ गैरजिम्मेदार लोग श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का कार्य करते है उसके हिसाब से ये निर्णय ऐसी पुनरावृति रोकने में मील का पत्थर साबित होगा। सभी व्यापारियों को नियम का पालन करना चाहिए एवं खाद्य पूर्ति विभाग को भी जरूरतमंद व्यापारियों को सुलभ तरीके से जल्द न्यूनतम शुल्क पर सही पाए जाने वाले व्यापारियों को फूड लाइसेंस जल्द प्रदान करने चाहिए जिसमें अतिरिक्त ड्यूटी लगा कार्य को जल्द पूरा किया जाए जिससे किसी को परेशानी न हो। विभाग को बाहरी राज्यों से आने वाले मिलावटी पनीर एवं मावे की सप्लाई पर भी कड़ाई से रोक लगाने की जरूरत है। मुख्य रूप से प्रीत कमल, स्मिथ ऐरन, पंकज सिंह, महेश कुमार, एसएन तिवारी, रवि बांगा, राकेश सिंह, अनिल कोरी, सोनू चौधरी, एसके सैनी और राजू जोशी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button