हरिद्वार

बच्चे देश का उज्जवल भविष्य: रेखा नेगी

नीटू कुमार हरिद्वार जिला प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। मानव अधिकार संरक्षण समिति की कनखल नगर अध्यक्षा रेखा नेगी ने बच्चों के साथ मिलकर बाल दिवस मनाया। उन्होने कहा बच्चे देश का उज्ज्वल भविष्य हैं। उन्हें ढेर सारा प्यार और लगाव के साथ-साथ अच्छे से बढ़ावा और बर्ताव करना चाहिये। पंडित नेहरु को आदर और सम्मान देने के लिये इसे हर वर्ष 14 नवंबर को पूरे भारत भर में बाल दिवस को मनाया जाता है। वो भारत के पहले प्रधानमंत्री होने के साथ-साथ बच्चों के सच्चे साथी भी थे। उन्हें बच्चों से बेहद लगाव था और वे हमेशा उन्हें दिल के पास रखते थे। सामान्यतः बच्चों के द्वारा उन्हें चाचा नेहरु कहा जाता था। बाल दिवस बच्चों को समर्पित भारत का राष्ट्रीय त्योहार है। देश की आजादी में भी नेहरू का बड़ा योगदान था। प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश का उचित मार्गदर्शन किया था। हमारे देश में बच्चों को बहुत कम आय पर कड़ा श्रम करने के लिये मजबूर किया जाता है। उन्हें आधुनिक शिक्षा नहीं मिल पाती इसलिये वो पिछड़े ही रह जाते है। हमें उन्हें आगे बढ़ाने की जरूरत है जो मुमकिन है जब सभी भारतीय अपनी जिम्मेदारियों को समझें। बच्चों को सही शिक्षा, पोषण, संस्कार मिले यह देशहित के लिए बेहद अहम है, क्योंकि आज के बच्चे ही कल का भविष्य है। बाल दिवस उत्सव उनके भविष्य के विषय में एक अच्छा कदम है। बच्चों के समग्र विकास को ध्यान में रखना चाहिए। तभी हम पंडित जवाहरलाल नेहरू को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। इस अवसर पर निष्कर्ष सिंह नेगी, जीविका नेगी, मंथन कालरा, किर्ति नौटियाल, दिव्यान्शी नौटियाल, मयंक, वेदी, शिवांश नेगी, ओम नेगी आदि बच्चे उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button