हरिद्वार

ग्राम पथरी के बच्चो ने कबड्डी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर लिया भाग

दिलीप गुप्ता हरिद्वार सवांददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(दिलीप गुप्ता) हरिद्वार। उत्तराखंड से कई बच्चो ने इंटरनेशन लेबल के खेल प्रतियोगिता में भाग लिया, और गोल्ड मैडल और सिल्वर मैडल जीत कर लाए, हमारे उत्तराखंड का नाम रोशन किया। इसी तरह ग्राम पथरी में कई टीम जो, पथरी में कबड्डी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया जिसमे पेंथल, पहाड़ी ब्वॉय, पुनशाल किलर, पथरी ब्रदर, कबड्डी ने भाग लिया आलोक, मुकेश, प्रियांशु, त्रिलोक, सोमिल, अभिषेक, अमित, कोच रवि खरोला, रंजीत सिंह खरोला, और कई खिलाड़ी सामिल हुए और हमारे बीच चिपगेस्ट भूतपूर्व चेयरमैन सोहन सिंह चौहान, गब्बर सिंह, महावीर सिंह खरोला, धीरज सिंह बिस्ट, नत्थी खरोला, दीपचंद रमोला, संजू रावत, दिलीप गुप्ता ने इस प्रतियोगिता में समलित हुए और बच्चो को प्रोत्शाहित किया, और जीते हुए टीम को मैडल देकर खेल में और बड़े लेबल में खेलने के लिए जागृत किया। ताकि हमारे देश का नाम रोशन हो सके।

Related Articles

Back to top button