हिफ्ज कुरान करने वाले बच्चों का हुआ सम्मान, अमनो शांति की मांगी गई दुआएं
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रूड़की। समाज सेवी व मुस्लिम विद्वान डॉक्टर नैयर काजमी के पुत्रों व प्रसिद्ध धर्मगुरु हाफिज मोहम्मद आजम के पौत्र अहमद काजमी व नुरुल्लाह काजमी के हिफ्ज कुरान व अकीके के अवसर पर मंगलौर स्थित उनके निवास पर विशेष दुआ का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से आये विद्वानों, उलेमाओं, बुद्धिजीवियों व अनेक धर्मों के लोगों ने भाग लेकर दोनों कुरान हिफ्ज बालकों को बधाई देते हुए उनका सम्मान किया।कार्यकम में बोलते हुए हाफिज मोहम्मद आजम ने कहा कि कुरान केवल मुसलमानों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी कायनात के लिए हिदायत और भलाई का रास्ता दिखाता है। आज हम इसलिए परेशान हो रहे है कि हमने कुरान को पढ़ तो लिया, लेकिन कुरान में लिखी बातों पर अमल करना छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि हर परेशानी का हल कुरान में मौजूद है, मगर हम तलाश करने की कोशिश ही नहीं करते। इस मौके पर मुफ्ती अब्दुल कादिर, मुफ्ती उबैर संसारपुरी, कारी शादाब, अब्दुल रशीद, सैयद नुजार अकबर, कुंवर जावेद इकबाल, संजय वत्स, आदेश सैनी, राव आफाक अली, शायर अफजल मंगलौरी, काजी नूरुद्दीन, पुरकाजी चेयरमैन फारुकी, अमजद उस्मानी, अलीम काजमी, काजी जमाल काजमी, आरिफ नियाजी, साथ फारुकी, अय्यूब बत्रा, फुजैल काजमी, आदिल काजमी, हाफिज अब्दुल हक, मुफ्ती तनमिक, इमरान देशभक्त, मुस्तकीम अहमद, जुल्फिकार ठेकेदार, सलामत अली, बसारत अली, मोहम्मद आजम, जावेद मलिक आदि मौजूद रहे।