शहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने कराई हिस्ट्रीशीटरों की परेड, दी हिदायत
राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार शहर कोतवाली के परिसर में कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने 14 हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराकर हिदायत दी है। वहीं संगीन घटनाओं में लिप्त रहे हिस्ट्रीशीटरों की शनिवार को शहर कोतवाली में परेड कराई गई। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर शनिवार को शहर कोतवाली पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों को तलब किया। वहीं इस बाबत पर शहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार कोतवाली नगर परिसर क्षेत्रांतर्गत समस्त हिस्ट्रीशीटर, जो पूर्व में अवैध शराब तस्करों, स्मैक चरस गांजा बेचने, पीने वालो की परेड ली गई। जिसमें थाना क्षेत्र के सभी मौजूदा हिस्ट्रीशीटर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि बारी बारी से सभी हिस्ट्रीशीटरों से उनके वर्तमान में किए जा रहे कार्य के संबंध में जानकारी ली। चेताया कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि में लिप्त पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। किसी अवैध गतिविधि में लिप्त पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी।