नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह खुद उतरे मैदान में, टीम के साथ चलाया रात्रि चेकिंग अभियान
शराब पीकर चला रहे वाहन तो हो जाएं सावधान, ड्राइविंग लाइसेंस हो सकता है निरस्त

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत बुधवार रात्रि को चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें खुद नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह मैदान में उतरकर अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाते हुए दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने का काम कर रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल और पुलिस अधीक्षक यातायात जितेंद्र मेहरा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को रात्रि चेकिंग अभियान चलाए जाने के लिए निर्देशित किया हुआ है।
हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने बुधवार रात्रि को चेकिंग अभियान चलाते हुए 32 वाहनों के चालान किए हैं, जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले 10 वाहनों को चीज किया गया, साथ ही चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की गई है।
वही इस बाबत पर हरिद्वार शहर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वाहन चेकिंग के लिए टीम गठित कर चंडी चौक, शिव मूर्ति, रोडवेज बस अड्डा ओर ब्रह्मपुरी तिराहा पर रात्रि के समय चेकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि फोर व्हीलर, ई रिक्शा सहित टू व्हीलर वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 32 चालान काटे गए है, साथ ही संयोजन शुल्क 17500 वसूला गया और नशे में वाहन चला रहे 10 वाहनों को सीज कर चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।
हरिद्वार शहर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करें, जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। साथ ही कहा कि शराब पीकर चला रहे वाहन चालकों को किसी भी सूरत पर बक्सा नहीं जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।