रुड़की

दोपहर में हुई एक घंटे की बारिश से नगर हुआ जलमग्न, रामपुर चुंगी पर भरा कई-कई फीट पानी

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। नगर में वर्षा से जलभराव की समस्या का समाधान होता नजर नहीं आ रहा है। मानसून लगभग सुखा ही निकल गया है, फिर भी मानसून के अंतिम चरण में हुई एक घंटे की बारिश ने पूरे नगर को जलमग्न कर दिया। रुड़की नगर में जलभराव की सबसे विकट समस्या पश्चिमी अंबर तालाब, पुरानी तहसील, कृष्णा नगर, साउथ सिविल लाइन, मोहनपुरा तथा रामपुर चुंगी की है, जहां हल्की बारिश होने पर भी गलियां व सड़कें तालाब का रूप ले लेती है। नागरिकों को आवाजाही में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। कई लोग तो दुपहिया वाहनों से गिरकर चोटिल हो जाते हैं तो अनेक गाड़ियां पानी में फंसकर रह जाती है, किन्तु इस समस्या का फिलहाल कोई समाधान होता नजर नहीं आ रहा है। यह समस्या बजाय कम होने के बढ़ती ही जा रही है। कई-कई जनप्रतिनिधि होने के बावजूद भी इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किए जा रहे हैं। वर्षा कहीं अगर दिन-रात हो जाए तो कहना गलत नहीं होगा कि आधा नगर वर्षा के पानी की निकासी के न होने के चलते जलमग्न हो जाएगा, जिससे नगर वासियों के जानमाल की काफी हानि होगी? आज की हुई एक घंटे की बारिश ने नगर के इन क्षेत्रों की स्थिति काफी भयावह हो गई तथा लोगों को आवाजाही में बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ा। कई लोग तो इस समस्या के लिए जनप्रतिनिधियों को कोसते नजर आए।

Related Articles

Back to top button