रानीपुर कोतवाली का नगर पुलिस अधीक्षक ने किया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता


हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। आज पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार अभय सिंह द्वारा कोतवाली रानीपुर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी द्वारा थाना परिसर की साफ–सफाई, कार्यालय, मालखाना, भोजनालय, बैरक, आगंतुक कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय तथा परिसर में स्थापित सीसीटीवी कैमरों का बारिकी से निरीक्षण किया गया। थाने के असलाह एवं आपदा संबंधी उपकरणों का भौतिक सत्यापन किया गया। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों से उपकरणों के उपयोग एवं कार्यप्रणाली संबंधी जानकारी प्राप्त की तथा अधिकारियों/कर्मचारियों से शस्त्र-अभ्यास भी कराया। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी ने थाने में मौजूद समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों का सम्मेलन लिया। सम्मेलन में उन्होंने ई-बीट को पूर्णतः अद्यावधिक करने, लंबित विवेचनाओं एवं प्रपत्रों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही तथा अपराध नियंत्रण हेतु सतर्कता और आवश्यक रणनीति अपनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितिन चौहान, चौकी प्रभारी सुमननगर उपनिरीक्षक अर्जुन कुमार, अन्य अ०उ०नि, हे०का/कानि व महिला कांस्टेबल थाने पर उपस्थित रहे।











