रुड़की

नगर विकास के लिए तरस रहा, पहली बार रुड़की सीट महिला आरक्षित हुई

नगर की जनता उन्हें सेवा का मौका दे: मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने औद्योगिक क्षेत्र में जनसंपर्क किया एवं विभिन्न सभाओं को संबोधित कर अपने लिए चुनाव में समर्थन मांगा। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने कहा कि नगर की जनता विकास के लिए तरस रही है और पहली बार यह सीट महिला के लिए आरक्षित हुई है तो मैं मेयर प्रत्याशी के रूप में आपके बीच में आपका समर्थन और आशीर्वाद मांगने आई हूं।

उन्होंने कहा कि यह जनता को तय करना है कि वह एक शिक्षित सामाजिक और धार्मिक प्रवृत्ति महिला को अपना आशीर्वाद देंगे।

उन्होंने कहा कि वह घर पर बहू बनकर नहीं बैठेंगी, बल्कि एक बेटी की तरह नगर के लोगों की सेवा करेगी। दिन-रात उनके सुख दुख और कार्यों के लिए उपलब्ध रहूंगी। पूजा गुप्ता ने यह भी कहा कि उनके कार्यों में किसी का भी हस्तक्षेप नहीं होगा। सभी पार्षदों के सहयोग से वे नगर का विकास कार्य कराएंगी।

उन्होंने कहा कि एक बार यहां की जनता उन्हें सेवा करने का अवसर दें, ताकि मुझे अपने किए गए वादों पर को पूरा करने का मौका मिल सके। इस अवसर पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

Related Articles

Back to top button