हरिद्वार

भाजपा नेता के दो गुटों की भिड़ंत, सरकारी जमीन विवाद में चली गोली, जिला पंचायत उपाध्यक्ष का भाई गंभीर घायल

फिरोज अहमद समाचार सम्पादक


हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के पंजनहेड़ी गांव में सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायत की जांच के दौरान हालात उस वक्त बेकाबू हो गए, जब मौके पर मौजूद भाजपा से जुड़े दो गुट आमने-सामने आ गए। पहले कहासुनी और फिर हाथापाई के बाद मामला इस कदर बढ़ा कि गोली चल गई। फायरिंग की इस घटना में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान के भाई एवं प्रॉपर्टी डीलर सचिन चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। बुधवार सुबह प्रशासनिक टीम सरकारी भूमि से जुड़े प्रकरणों की जांच के लिए गांव पहुंची थी। इसी दौरान भाजपा से जुड़े दो धड़ों के बीच विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अतुल चौहान और भाजयुमो के प्रदेश मंत्री तरुण चौहान के बीच विवाद के बाद अचानक फायरिंग हुई, जिसमें गोली सचिन चौहान के पेट में जा लगी गोली चलने की आवाज से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल सचिन चौहान को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि फायरिंग किन परिस्थितियों में हुई, गोली किसने चलाई और विवाद की वास्तविक वजह क्या थी—इन सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। मामले में संबंधित पक्षों से पूछताछ जारी है और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button