पिरान कलियर

सती घाट पर चला स्वच्छता अभियान, स्वयंसेवक संघ और वी-मार्क कंपनी ने किया सराहनीय कार्य

जावेद अंसारी उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) धनौरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य हरिद्वार उपनगर के नेतृत्व में रविवार को सती घाट पर भव्य स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में संघ के स्वयंसेवकों के साथ-साथ वी-मार्क कंपनी के वॉलेंटियर्स ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अभियान के दौरान स्वयंसेवकों ने मां गंगा के तट से कई कुंतल कूड़ा-कचरा और गंदे कपड़े निकालकर घाट को स्वच्छ स्वरूप प्रदान किया। आरएसएस विभाग संपर्क प्रमुख रोहितांश कुंवर ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि सेवा कार्य जीवन का सर्वोच्च धर्म है। उन्होंने कहा कि भगवान गौतम बुद्ध के जीवन से हमें यह सीख मिलती है कि समाज में निःस्वार्थ भाव से सेवा करना ही सच्चे नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने यह भी कहा कि समाज के दुख-दर्द में सहभागी बनकर सेवा करना ही राष्ट्र निर्माण की सच्ची आधारशिला है। रोहितांश कुंवर ने स्वयंसेवकों द्वारा चलाए गए इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि “सती घाट की स्वच्छता एक निरंतर चलने वाला प्रयास होना चाहिए। इस अवसर पर जिला संघचालक डॉ. यतीन्द्र नाग्यान, नगर प्रचारक शुभम, मध्य हरिद्वार कार्यवाह मनोज पाल, तथा वी-मार्क कंपनी की ओर से कार्मिक महाप्रबंधक राहुल वत्स, आशीष सिंघल, ज्ञान शर्मा, शिव देव, भरत सिंह सहित अनेक स्वयंसेवक और कंपनी वॉलेंटियर्स उपस्थित रहे। सती घाट पर चला यह स्वच्छता अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है, बल्कि समाज को सेवा और समर्पण की भावना से जोड़ने का भी कार्य करता है।

Related Articles

Back to top button