हरिद्वार

बैठक: आगामी चारधाम यात्रा एवं कांवड़ मेले को लेकर हरिद्वार पुलिस ने कसी कमर

महल बनाने का सपना संजा रहे तस्करों की सम्पत्ति जब्तीकरण के दिए निर्देश: एसएसपी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(ऋषभ चौहान) हरिद्वार। आज यानी रविवार को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में जनपद हरिद्वार के सभी राजपत्रित अधिकारियों की समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। आयोजित गोष्ठी में एसएसपी डोबाल द्वारा आगामी चारधाम यात्रा एवं कांवड़ मेला 2024 के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी लेने के साथ ही जंक यार्ड के लिए हरिद्वार शहर में भूमी चिन्हित करने एवं यातायात प्लान, पार्किंग, पुलिस व्यवस्था हेतु मातहत के साथ गोष्ठी आयोजित करते हुए उनसे सुझाव मांगते हुए उसपर विचार विमर्श किया गया। जिससे कि आगामी दिनों में चार धाम यात्रा एवं कावड़ मेला में समय रहते हुए पूरी तैयारी की जा सके। साथ ही बैठक में लम्बित दहेज हत्या, SC/ST Act की समीक्षा करते हुए स्पष्ट शब्दों में चेताया कि N.D.P.S Act में महल बनाने का सपना संजा रहे तस्करों की सम्पत्ति जब्तीकरण के लिए पुलिस विभाग की तरफ से सख्त पैरवी हो। उक्त के अतिरिक्त पुलिस कप्तान द्वारा विभिन्न सर्किल में प्रगतिशील लघु निर्माण एवं अनुरक्षण कार्यों का विवरण मांगते हुए अन्य आवश्यक कार्यों के लिए सुझाव मांगे। उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर स्वतंत्र कुमार, पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न कुमार, पंकज गैरोला पुलिस अधीक्षक अपराध, एसपी/ सीओ सदर जितेंद्र मेहरा, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल, सीओ मंगलौर, विवेक कुमार एवं अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button