हरिद्वार

बहादुरपुर जट में स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में निकाली गयी स्वच्छता रैली

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट और स्वास्थ्य विभाग बहादरपुर जट के तत्वाधान में, अभियान को लेकर रैली निकाली गई। विदित हो जनपद हरिद्वार का ब्लॉक बहादराबाद आकाशी ब्लॉक के अंतर्गत चयनित ब्लॉक है। जिसमें आज संपूर्णता अभियान का शुभारंभ 4 जुलाई से किया गया, जो सितंबर माह 2024 तक चलया जाएगा। इसी के अंतर्गत आदर्श सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट के छात्र, छात्राओं ने स्वच्छता को लेकर रैली निकाली। रैली आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज से ग्राम पंचायत भवन बहादरपुर जट्ट तक निकाली गई। छात्र-छात्राओं ने हाथों में स्वच्छता के स्लोगन और बैनर ले रखे थे, उन्होंने स्वच्छता के लिए नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। छात्रों ने नारे लगाए असली पूंजी स्वास्थ्य हमारा, सुबह शाम व्यायाम का नियम बनाओ, स्वस्थ शरीर जीवन भर पाव, सभी रोगों की एक ही दवाई, चारों ओर हो साफ सफाई, जो नशे का शिकार, वही है गंभीर बीमार, बीड़ी सिगरेट और तंबाकू, स्वास्थ्य संपदा के हैं डाकू करता है जनधन की हानि, नशा है एक महामारी, किसान है अन्नदाता, खुशियों का है दातादा आदि नारे लगाए। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि इस प्रकार की रैली और जागरूकता अभियान से स्वच्छता को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने सभी से अपने अपने घरों और उसके आसपास स्वच्छता अभियान चलाने का आग्रह किया। इस अवसर पर एएनएम ममता तिवारी, पिंकी रानी, विकास कुमार, अरुणा यादव, सतीश शास्त्री, आशा कार्यकत्रियों में नीरज देवी, अनीता, भावना, लक्ष्मी रानी, नीलम देवी, रीनावती, सुनीता, रेखा, आंगनबाड़ी कार्यकतियो में रितु देवी, उषा रानी, पिंकी कुमारी, गीता देवी, उषा देवी, लोकेश, सरिता, सुनीता और राजकुमारी रहे।

Related Articles

Back to top button