देहरादून

चमोली में बादल फटा : थराली में तबाही, गाड़ियां मलबे में दबीं, नदियां उफान पर

भारी बारिश से राड़ीबगड़ और चेपडो में हालात बिगड़े, सगवाड़ा गांव से एक व्यक्ति व एक लड़की लापता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में थराली क्षेत्र देर शाम बादल फटने से तबाही का शिकार हो गया। टुनरी गधेरे में आए उफान ने राड़ीबगड़ और चेपडो गांव में भारी तबाही मचाई। कई गाड़ियां मलबे में दब गईं और घरों के अंदर मलबा घुसने से लोगों में दहशत फैल गई।

सगवाड़ा गांव से एक व्यक्ति और एक किशोरी के लापता होने की सूचना मिली है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से पिंडर नदी और प्राणमती नदी उफान पर हैं, जिससे हालात और गंभीर होते जा रहे हैं।

स्थानीय लोग सुरक्षित स्थानों की ओर निकलने को मजबूर हो गए हैं। राहत और बचाव दल मौके पर तैनात हैं, हालांकि तेज बारिश से राहत कार्यों में मुश्किलें आ रही हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button