हरिद्वार

सुशासन कैंप में आमजन को मिल रहा लाभ, घर बैठे हाथ मिला आशियाने का नक्शा

रजत चौहान प्रधान सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टि’ के मंत्र को साकार करते हुए हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने बुधवार को दूसरे दिन बुधवार को सुशासन कैंप का आयोजन किया।

Oplus_16908288
प्राधिकरण द्वारा आयोजित ऐसा कैंप था, जिसका उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का त्वरित एवं पारदर्शी तरीके से समाधान करना है। कैंप का निरीक्षण उपाध्यक्ष सोनिका ने किया। उन्होंने विभिन्न मामलों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि आवेदकों की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी और संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि जनता को वास्तविक रूप से सुशासन का लाभ मिल सके।
Oplus_16908288
आज दूसरे दिन के कैंप में बड़ी संख्या में आवेदक अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे। कैंप के दौरान निर्माण मानचित्र स्वीकृत किए गए और मानचित्र निर्गत किए गए। प्राधिकरण की त्वरित समाधान और सहज प्रक्रिया से आवेदकों ने गहरी संतुष्टि व्यक्त की।

कैंप में सचिव मनीष कुमार सिंह, संयुक्त सचिव दीपक रामचंद्र सेठ, अधिशासी अभियंता राजन सिंह, सहायक अभियंता वर्षा, सहायक अभियंता प्रशांत सेमवाल, टेक्निकल कंसल्टेंट गोविंद, अवर अभियंता एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

नागरिकों को सूचित किया है कि तीसरा सुशासन कैंप 12 तारीख को बहादराबाद ब्लॉक सभागार में आयोजित किया जाएगा। प्राधिकरण ने समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे इस कैंप में भी पहुंचकर अपने निर्माण मानचित्र, शुल्क निस्तारण, तकनीकी समाधान एवं अन्य विकास संबंधी मुद्दों का त्वरित निस्तारण प्राप्त करें। वहीं कैंप के दौरान 20 मानचित्र स्वीकृत किए गए तथा 18 मानचित्र निर्गत किए गए। इस प्रकार कुल 38 मानचित्रों का निस्तारण किया गया।

Related Articles

Back to top button