लेखपालों के धरने को लेकर आम जन परेशान, बीती 12 जून है धरना जारी
परेशान शिकायतकर्ता ने सीएम पोर्टल पर की शिकायत
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर में बीती 11 जून को प्रतापपुर के ग्राम प्रधान व लेखपाल के बीच विवाद के बाद लेखपाल संघ धरने पर बैठ गया था, लेखपाल संघ लगातार ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है लेखपालों के लगातार धरने पर बने रहने से आमजन पर प्रभाव पडने लगा है, लोग लगातार तहसील मुख्यालय आते हैं लेकिन लेखपाल संघ के धरने पर होने के कारण उनके कार्य नहीं हो पा रहे हैं। जिसके चलते आमजन को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है लोगों के लेखपालों से जुड़े काम नहीं हो रहे हैं लोग बेहद परेशान है, अब परेशान लोगों ने मामले की शिकायत सीएम पोर्टल पर की है शिकायतकर्ता ने सीएम पोर्टल पर शिकायत कर लेखपाल संघ के धरने को खत्म करने की मांग की है। शिकायकर्ता कपिल कुमार ने बताया कि वह पिछले 15 दिनों से लगातार तहसील मुख्यालय के चक्कर काट रहा है। लेकिन लेखपालों के धरने के कारण उसका कार्य नही हो पा रहा है उसे बैंक से कृषि कार्ड बनवाना है जो दस्तावेज न मिल पाने के कारण नहीं बन पा रहा है लेखपाल व ग्राम प्रधान की व्यक्तिगत लड़ाई का प्रभाव लोगों पर पड रहा है मामले की उसने शिकायत सीएम पोर्टल पर की है। वहीं हमने लेखपाल संघ की चल रही हड़ताल को लेकर लक्सर बार संघ एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष एडवोकेट सुशील चौधरी और पूर्व अध्यक्ष विकास पंवार से बात की तो उनका कहना है कि लेखपाल संघ की हड़ताल पूरी तरह गलत है अगर कोई मामला हुआ है तो उसके समाधान के लिए स्वतंत्र विभाग निहित है पुलिस विभाग अपनी कार्यवाही कर रहा है। इनकी हड़ताल अति शीघ्र खत्म हो जानी चाहिए जिससे आम आदमी के सामने खड़ी हुई समस्याओं का निराकरण हो सके उन्होंने शासन व प्रशासन से अपील की इस मामले को अति शीघ्र सुलझाया जाए।