कलियर पुलिस ने दो शराब तस्करों को दबोचा, 222 पेटी देशी शराब बरामद
दो ठेकोदारों की मिली भगत से आबकारी विभाग को ही लगा रहे थे चुना, 10 लाख रुपए है बाजार कीमत

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। कलियर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, दो ठेकेदार आबकारी विभाग को चुना लगाने में नाकाम साबित हुए है कलियर पुलिस ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए 222 देशी शराब की पेटियों के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने जनपद हरिद्वार के सभी थाना प्रभारियों को नशे में लिफ्ट और नशे की अवैध तस्करी पर लगाम लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए हुए हैं। वहीं कलियर थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर लगातार शराब तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है। वहीं इस बाबत पर कलियर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि मिली सोमवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि आबकारी गोदाम से तेजपुर देशी शराब के ठेके के लिए 222 पेटी देशी शराब माल्टा मार्का को महिंद्रा पिकअप में लेकर तेजुपुर के जगह इमलीखेड़ा स्थित देशी शराब के ठेके पर उतारा जा रहा है। उन्होंने बताया कि तत्काल सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पंहुचकर शराब परिवहन के कागजात चैक किये गए तो पुष्टी हुई कि शराब की पंहुच/बिल्टी तेजुपुर के लिए थी, लेकिन दोनो ठेकेदारो की मिलीभगत से उक्त शराब को अवैध रूप से इमलीखेडा में उतरा जा रहा था। उन्होंने बताया टीम ने शराब उतार रहे शाहनवाज व रजत को पकड़कर महिद्रा पिकप को कब्जे में ले लिया तथा 222 पेटी (10000 पव्वे) देशी शराब माल्टा मार्का बरामद की। दोनों पकड़े गए आरोपित ने बताया कि तेजुपुर एवं इमलीखेडा के देशी शराब के ठेकेदार द्वारा ये आश्वासन दिया गया था कि तेजुपुर की शराब इमलीखेड़ा उतारने में कोई दिक्कत होने पर वह सम्हाल लेंगे। वहीं दोनों शराब तस्करों पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। और दोनों ठेका स्वामियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम में कलियर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, उ०नि उमेश कुमार, हे०का संजय रावत, का० भूपेन्द्र कुमार ओर पी०आर०डी मनोज कुमार शामिल रहें।











