हरिद्वार लक्सर रोड पर आरटीओ और पुलिस सड़क दुर्घटना के प्रति गम्भीर नही, परिणाम एक बार फिर असमय मृत्यु
गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के जियापोता गाँव में सुबह ही सुबह दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुई। जिसमे पथरी थाने के कटारपुर निवासी 21 वर्षीय शाकिब और 18 वर्षीय वासिब पुत्र ताहिर की मौके पर ही मौत हो गई। शाकिब अपने छोटे भाई के साथ बाइक पर देहरादून पासपोर्ट के लिए फिंगर प्रिंट देने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि ट्रक को ओवर टेक करते समय जियापोता निवासी लड़के की बाइक से टकराई तभी पीछे से आ रहे ट्रक के पहिए शाकिब के सिर पर चढ़ गए जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थिति इतनी गंभीर थी कि पुलिस और स्थानीय लोगों को सड़क से उसके अंगों को इकट्ठा करना पड़ा। दुर्घटना में वासिब गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। स्थानीय ग्रामीणों में हरिद्वार ट्रैफ़िक पुलिस के प्रति आक्रोश है कि पदार्था में बाबा रामदेव की पतंजलि फैक्ट्री के कारण वाहनो की जितनी आवगमन बढ़ा है उसको देखते हुए हरिद्वार पुलिस सड़क दुर्घटनाओ पर अंकुश के प्रति गम्भीर नही है। कुछ दिन पूर्व ऐसा ही हादसा गांव पंजनहेडी में हुआ था। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की ओर हरिद्वार प्रशासन हर समय मीटिंग में व्यस्त होने के बावजूद सड़क सुरक्षा की ओर ध्यान देना जरूरी नहीं समझ रहा। आरोप ये भी है कि गांव जियापोता शिव मंदिर पर प्रशासन के लोग रहते हैं। लेकिन वो पैसे लेकर कर वाहनों को आगे भेजते हैं। ऐसा ही कुछ फेरुपुर में होता है।
ग्रामीणों की मांग है सड़को पर भारी ट्रैफ़िक को देखते हुए हरिद्वार लक्सर मार्ग का अविलम्ब चौड़ीकरण होना चाहिए।











