रुड़की

पीसीएस जे की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने मोहम्मद वसीक का किया सम्मान

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में पीसीएस जे के घोषित परीक्षा परिणाम में शिक्षा नगरी रुड़की के मोहम्मद वसीक भी शामिल हैं। इस होनहार बालक ने पिरान कलियर के बेडपुर स्थित आईपीएस लॉ कॉलेज में पढ़ाई पुरी की। मोहम्मद वसीक की इस उपलब्धि पर जहां उनके परिवार में जश्न का माहौल है, वहीं कॉलेज में भी खुशी की लहर है। पीसीएस की सफलता पर नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें इस सफलता पर अपनी शुभकामनाएं दी तथा उनका सम्मान किया। ज्ञात रहे की मोहम्मद वसीम ने पीसीएस जे के सफल अभ्यर्थियों में दसवां स्थान प्राप्त किया है, इससे पहले वह एपीओ परीक्षा भी पास कर चुके हैं और हाल ही में सहायक अभियोजन के पद पर तैनात हैं। आईपीएस लॉ कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर मोहम्मद वकार इकबाल ने बताया की निरंतर प्रयास और सकारात्मक सोच से ही आप किसी भी परीक्षा को पास कर सकते हैं। छोटे से किसान परिवार में जन्मे मोहम्मद वसीक के पिता जाकिर हुसैन तुर्क बताते हैं कि उन्होंने बहुत ही मेहनत कर अपने बच्चों को शिक्षा दिलाई है और यह उनकी मेहनत तथा बच्चों की लग्न का ही नतीजा और गुरुजनों के आशीर्वाद है कि आज उनका बेटा इस मुकाम पर पहुंचा है। पीसीएस जे की परीक्षा उत्तीर्ण कर जज बने मोहम्मद वसीक का लगातार नगर के गणमान्य जनों द्वारा सम्मान किया गया।कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि मोहम्मद वसीक ने नगर का नाम रोशन किया है और उन्हें पूरा विश्वास है कि वह इस क्षेत्र में नयी मिसाल कायम करेंगे। इस अवसर पर एडवोकेट जावेद अख्तर, समाजसेवी ईश्वर लाल शास्त्री, कलीम खान, सोहेल खान, रितु कंडियाल, शकील अहमद, डॉक्टर मोहम्मद मजीद, हेमेन्द्र चौधरी, रियासत अली, अशरफ अली, मोहम्मद सुलेमान, मोहम्मद शकील, पंकज सोनकर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button