हरिद्वार
कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस कर लक्सर में निकाय चुनाव में लगाया धांधली का आरोप, इंसाफ के लिये जायेगे हाईको
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
![](https://hkgnews247.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250127-WA00431.jpg)
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर में कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस कर निकाय चुनाव मतगणना में धाधंली का आरोप लगाया है। लक्सर में कांग्रेस से अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़े जगदेव सिंह और काग्रेसं सभासदों का आरोप है कि लक्सर में निकाय चुनाव मतगणना के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने झगड़े जैसा माहौल बना दिया, जिसके बाद प्रशासन ने काग्रेस प्रत्याशियों के एजेंटो को मतगणना स्थल से घण्टो बाहर निकाल कर रखा। जिस दौरान मतगणना में धाधंली को अंजाम दिया गया, कांग्रेस प्रत्याशी पूरे मामले में निपक्ष जांच की मांग करते हुए हाई कोर्ट की शरण लेनी की तैयारी कर रहे हैं।