कांग्रेसियों ने अपर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन
ऋषिकेश एम्स अस्पताल के डायरेक्टर और स्टॉप पर मुकदमा दर्ज किए जाने की मुख्यमंत्री से करी मांग
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। बृहस्पतिवार को कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय रोशनाबाद पहुंचकर अपर जिलाधिकारी पीएल शाह के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री से आयुष्मान कार्ड में घोटाले का आरोप लगाते हुए ऋषिकेश एम्स अस्पताल के डायरेक्टर और स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजेश रस्तोगी ने कहा की आयुष्मान कार्ड में बहुत बड़ा घोटाला हो रहा है लक्सर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर खुर्द गांव की महिला इमराना (पत्नी सत्तार) 23 फरवरी से ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भर्ती है लेकिन बीमार महिला इमराना को आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं मिल रहा, गरीब बीमार महिला से पैसे लिए जा रहे। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयुष्मान कार्ड योजना के तहत गरीबों के इलाज की गारंटी दे रहे हैं, और वही दूसरी ओर आयुष्मान कार्ड होते हुए भी बीमार गरीब लोगों से यहां अस्पतालों में पैसे लिए जा रहे हैं ऐसे अस्पतालों के डायरेक्टर और स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज देना चाहिए। इस मौके पर पूनम भगत ओबीसी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, इंटक महासचिव मंजू रानी, जिला कांग्रेस के सचिव वीरेंद्र पांडे, लक्सर एससी एसटी कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन बंसवाल, अनस अंसारी, अशोक पाठक, बबलू कुमार, सरदार मनीष सिंह दिलशाद, अंकित चौहान, मोनू गुप्ता, रविंद्र सैनी आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।