हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादरपुर जट में गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि सुरेश चौहान चेयरमैन और प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज हम 75 वा गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था, इस संविधान को बनाने में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने अपना योगदान दिया। भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है, हमें अपने संविधान का सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर प्रधान राजेश कुमार वर्मा, पूर्व प्रधान विकास कुमार, मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव, सुभाष चौधरी, सोहनवीर पाल, चंद्रकिरण सिंह, प्रमोद चौधरी, जिवेद्र तोमर, जितेंद्र चौधरी, विकास यादव, अजय कुमार, अनुपम चौहान, शाहिद अली, सोम सिंह चौहान, रामनाथ सिंह, सुभाष चौहान, सोनू कुमार, शेखर कुमार, मंगेश कुमार, गुलशन, मुकुल कुमार, सचिन कुमारआर्य, सतीश चौधरी, योगेश प्रजापति सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।