औचक निरीक्षण में व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त पाकर परीक्षा नियंत्रक हुए गदगद
नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। एसएमजेएन महाविद्यालय में नवनिर्मित मूल्यांकन केंद्र का औचक निरीक्षण करने आज सुमन विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर डॉ विजय प्रकाश श्रीवास्तव पहुंचे। वहां उन्होंने महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक, प्राचार्य, डीन स्टूडेंट वेलफेयर इत्यादि अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने मूल्यांकन केंद्र में व्यवस्थाओं को परखा और मूल्यांकन केंद्र की चुस्त दुरुस्त व्यवस्थाओं की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा की एसएमजेएन पीजी महाविद्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों का सहयोग उन्हें आगे भी निरंतर इसी प्रकार से मिलता रहे ऐसी उन्हें आशा है। उन्होंने कहा कि नैप के तहत मूल्यांकन केंद्र में जो भी कार्य संपन्न किया जा रहा है वह निश्चित रूप से महाविद्यालय की उच्च प्रशासनिक क्षमताओं का द्योतक है। इस पर इस अवसर पर अखिल भारतीय खड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने मां मनसा देवी की चुन्नी परीक्षा नियंत्रक को भेंट कर उनका सम्मान किया, और प्राचार्य ने परीक्षण नियंत्रक के सहयोग की प्रशंसा की। महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर एमएम गुप्ता एवं प्रोफेसर जैसी आर्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे और उन्होंने कहा कि परीक्षाओं को संपादित करने में विश्वविद्यालय का सहयोग प्रशंसनीय है। इस अवसर पर डीन स्टुडेंट वेलफेयर डॉक्टर संजय महेश्वरी और राजनीतिक विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष विनय थपलियाल, मोनू राम शिव प्रसाद डंगवाल एवं आदि कर्मचारी गण भी उपस्थित थे।