हरिद्वार

बंटी-बबली की पिक्चर खत्म, सिंघम की कार्यवाही शुरू, धोखाधड़ी में दो गिरफ्तार, चार दर्जन से ज्यादा है मुकदमे दर्ज

ऋषभ चौहान हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(ऋषभ चौहान) हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वहीं एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का खुलासा करते हुए बताया कि धोखाधड़ी के मामले में दो को गिरफ्तार किया है। वहीं आपको बता दें की अपनी गाढ़ी मेहनत की कमाई से शानदार लोकेशन पर प्लॉट खरीद कर अपना आशियाना तैयार करने की योजना बना रहे लोगों को सुहाने सपने दिखाकर ठगने संबंधित गैंग पर वार करते हुए हरिद्वार पुलिस ने गैंग लीडर और सहयोगी महिला को दबोचने में कामयाबी हासिल कर ठगी के शिकार हुए लोगों को रोशनी की किरण दिखाई है। गिरफ्त में आया गैंग लीडर कुलदीप नन्दराजोग ने ऑक्टागन बिल्डर्स प्रा०लि के नाम से प्लॉटिंग कर जमीन बेचने की कम्पनी बनाई है। उक्त कम्पनी की आड़ में जमीन बेचने के नाम पर धोखाधडी कर लोगों को ठगने का एक सुसंगठित गैग बना हुआ है । इस गैंग ने प्रथम दृष्टया कई व्यक्तियों से करीब 60 करोड रुपये की धोखाधडी किया जाना का पता चला है। उक्त गैंग में गैंग लीडर कुलदीप के अतिरिक्त सतपाल नन्दराजोग, अंजली त्यागी, संजीव गुप्ता, सौरभ गाँधी सक्रिय सदस्य है। यह गैंग लीडर एवं इसके सदस्य स्वयं एवं अपने साथियो के साथ अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ हेतु सामुहिक रुप से लोगो से जमीन दिलाने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधडी करते है, जिसके सम्बन्ध मे थाना बहादराबाद पर वर्तमान समय तक कुल 45 एवं उ०प्र मे 03 अभियोग पंजीकृत है। वर्तमान मे उक्त गैंग लीडर व उसके सदस्यों के विरुद्ध प्लॉट के नाम पर पैसा लेने के शिकायते प्राप्त हो रही है। उक्त गैंग लीडर व सदस्य अभ्यस्त अपराधी है इस गैंग द्वारा अपने आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु लोक व्यवस्था को अस्त व्यस्त कर समाज विरोधी क्रियाकलाप किये जाते रहे है जिनका जनता मे भय व संत्रास व्याप्त है। प्रभारी निरीक्षक बहादराबाद द्वारा तैयार किये गए गैंग चार्ट पर जिलाधिकारी हरिद्वार के अनुमोदन पर थाना बहादराबाद पर मु०असं 364/23 धारा-2 (ख)(एक)(ग्यारह)/3 उ०प्र गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधि० के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । उक्त अभियोग मे दिनांक 17 धारा 09 धारा 23 को वांछित अभि० कुलदीप नन्दराजोग पुत्र सतपाल नि0 निदेशक ऑक्टागन बिल्डर्स एण्ड प्रमोटर्स प्रा०लि H-218 हाल पता D-3 नोएडा गौतमबुद्धनगर नोएडा उ०प्र व उसकी सहयोगी अंजली त्यागी पुत्री चमन सिंह त्यागी नि० 90 जी अनुकम्पा अपार्टमेन्ट अभय खण्ड इन्द्रापुरम गाजियाबाद उ०प्र को ऑक्टागन बिल्डर्स कार्यालय शान्तरशाह बहादराबाद से गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध वर्ष 2018 मे थाना बहादराबाद हरिद्वार पर गैंगस्टर अधिनिमय के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत है। उपरोक्त गैंग द्वारा की गयी धोखाधडी के सम्बन्ध मे गैंग के सदस्यों के बैंक अकाउन्ट एवं अभिलेखो की विस्तृत जाँच कर वास्तविक धोखाधडी की रकम की जानकारी की जा रही है।

इस तरह करते थे अपराध
गैंग के सदस्य एक निश्चित स्थान पर कॉलोनी बनाने व उसमे वर्ल्ड क्लॉस सुविधा का सपना दिखाकर लोगों से उनकी जमा पूंजी एडवांस व कॉलोनी के विकास के नाम पर पैसा लेकर उन्हे बार-बार रजिस्ट्री का समय देकर बाद मे वही प्लॉट अन्य व्यक्ति को ज्यादा दामों मे बेचकर मुनाफा कमाते हैं जिससे सैकडों लोगों का आर्थिक नुकसान पहुँचा है।

यह पकड़े बंटी और बबली
कुलदीप नन्दराजोग पुत्र सतपाल उत्तरप्रदेश व अंजली त्यागी पुत्री चमन सिंह त्यागी उत्तरप्रदेश।

Related Articles

Back to top button