ईद से पूर्व ईदगाह रोड़ की मरम्मत व सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद अहसान अंसारी ने दिया मेयर प्रतिनिधि व सहायक नगर आयुक्त को ज्ञापन
नमाजियों की सुविधा के लिए दुरूस्त की जाएं सफाई व अन्य व्यवस्थाएं: अहसान अंसारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। वार्ड 44 के निर्दलीय पार्षद अहसान अंसारी ने ईद-उल-फितर के अवसर पर ईदगाह रोड़ की मरम्मत, ईदगाह रोड़ पर पथ प्रकाश व्यवस्था, चूने का छिड़काव, ईदगाह परिसर की सफाई के साथ पूरे क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने व नालों व नालियों की सफाई कराने की मांग को लेकर एसएनए को ज्ञापन सौंपा। सोमवार को निर्दलीय पार्षद अहसान अंसारी ने आगामी ईद-उल-फितर के पर्व को लेकर ईदगाह रोड की मरम्मत, सफाई व पथ प्रकाश की व्यवस्था जल्द से जल्द किए जाने को लेकर मेयर किरण जैसल के प्रतिनिधि सुभाषचंद व सहायक नगर आयुक्त रविंद्र दयाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान अहसान अंसारी ने कहा कि 31 मार्च को ईद के लिए शहर भर से हज़ारों की संख्या में नमाज़ी ईदगाह मे नमाज़ पढ़ने आएंगे। जिसके लिए ईदगाह परिसर व ईदगाह रोड की सफाई व्यवस्था कराना जरुरी है। साथ ही ईदगाह रोड पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके लिए ईद की नमाज़ से पहले सडक की मरम्मत व ईदगाह रोड पर पथ प्रकाश की व्यवस्था कराई जाए। इससे नमाजियों को ही नही बल्कि स्थानीय लोगों को भी राहत मिलेंगी। उन्होंने ईद की नमाज़ से पूर्व चूना छिड़काव की मांग भी की है। जिससे ईद की नमाज़ सकुशल सम्पन्न हो सके। ज्ञापन देने वालों मे इरशाद मंसूरी, इमरान मंसूरी, राव वसीम, जफिर अंसारी, वाजीद अंसारी, शहीद हसन, अब्दुल व शाकिर हुसैन आदि शामिल रहे।