कीटनाशक छिड़काव की मांग को लेकर सभासद राशिद अली ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जावेद अंसारी उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। नगर पंचायत पिरान कलियर में मक्खी-मच्छरों के बढ़ते आतंक को देखते हुए वार्ड नंबर 5 से सभासद राशिद अली ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नगर क्षेत्र में कीटनाशक दवा का छिड़काव कराने की मांग की है। सभासद राशिद अली ने कहा कि इन दिनों नगर क्षेत्र में मक्खी-मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे नागरिकों का जीवन दूभर हो गया है। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से उनके वार्ड समेत अन्य क्षेत्रों से भी मक्खी-मच्छरों की समस्या को लेकर शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। सभासद ने कहा कि यदि समय रहते कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं कराया गया तो क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहेगा। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी ने सभासद को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही नगर पंचायत क्षेत्र में व्यापक स्तर पर कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया जाएगा, ताकि नागरिकों को राहत मिल सके।