हरिद्वार

कनखल के पार्षदों ने मेयर के साथ की बैठक

सफाई, पथ प्रकाश समस्याओं को दूर करने की मांग की, मेयर किरण जैसल ने जारी किया टोल फ्री नंबर

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। कनखल क्षेत्र के आठ वार्डो के पार्षदों ने नगर निगम की मेयर किरण जैसल के साथ बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की और वार्डो में सफाई व्यवस्था और पथ प्रकाश व्यवस्था को बेहतर करने की मांग की। मेयर किरण जैसल ने सफाई व्यवस्था, पथ प्रकाश व्यवस्था को सुचारू रूप प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। नगर निगम की समस्याओं के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया। मेयर किरण जैसल ने बताया कि टोल फ्री नंबर नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं के लिए संचालित किया गया है। सवेरे 7 बजे से रात 10 बजे तक टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है। शिकायत का निस्तारण 48 घंटे के अंदर किया जाएगा। मेयर ने कहा कि क्षेत्र की जनता समस्याओं को लेकर सीधे संपर्क भी कर सकती है। किरण जैसल ने पार्षदों को जनहित में समस्याओं को तुरंत हल करने की बात कही। इस दौरान पार्षद सुनील अग्रवाल गुड्डू, परमेंद्र सिंह गिल, सचिन अग्रवाल, एकता गुप्ता, शुभम मंडोला, प्रशांत सैनी, मुकुल पाराशर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button