हरिद्वार

सीपीयू पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े मोटर साईकिल चोर

पुलिस को देख तेज गति से भाग रहे युवकों को पुलिस ने पीछा कर दबोचा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। आज सीपीयू की टीम द्वारा चंडी चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी एक हीरो स्पलेंडर मोटर साइकिल पर दो युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकीन मोटर साइकिल चालक पुलिस को चकमा देकर तेज गति से देहरादून हाईवे की ओर भगा ले गया। जिस पर पुलिस को सन्देह होने पर तत्काल पुलिस ने पीछा कर मोटर साइकिल चालक को सीसीआर ऊंचा पुल पर दबोच लिया। जिस पर मोटर साइकिल का नम्बर ई चालान मशीन द्वारा चेक किया गया तो चेचिस नम्बर अलग पाया गया। चेचिस नम्बर से गाड़ी का सही नंबर जांच कर मोटर साइकिल के मालिक से सम्पर्क किया गया। जिसमें मालिक द्वारा जानकारी दी गई कि यह मोटर साईकिल एक वर्ष पूर्व जगाधरी थाना क्षेत्र से चोरी हो गई थी। जिस समंध में थाना जगाधरी में मुकदमा दर्ज किया गया था। दोनों संदिग्ध बाईक सवार युवकों को मोटर साइकिल सहित रोडी बेलवाला पुलिस चौकी में दाखिल किया गया है व मोटर साइकिल मालिक को वाहन बरामद होने की जानकारी दे दी गई है। पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम सूरज पुत्र तेजपाल निवासी बादशाही थाना मिर्जापुर उत्तर प्रदेश व प्रकाश कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी नई बस्ती थाना गंगनहर रूड़की बताया है।

Related Articles

Back to top button