रुड़की

एआरटीओ कार्यलय के बाहर दलालों पर कसा शिकंजा, 6 आए पकड़ में

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। रुड़की पुलिस व एआरटीओ विभाग रुड़की की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए एआरटीओ कार्यालय के बाहर चल रही दलाली का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत का मामला प्रकाश में आया है जहां चारधाम यात्रा के लिए ग्रीन कार्ड व अन्य दस्तावेज बनाने के नाम पर अवैध वसूली चल रही थी, जिसकी शिकायत मिलने पर हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई करने आदेश दिए।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरू हो चुकी है। यात्रा के लिए ग्रीन कार्ड व अन्य दस्तावेज बनाने के नाम पर निर्धारित शुल्क से पांच गुना ज्यादा पैसा वसूलना शुरू कर दिया। एआरटीओ कार्यालय के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगाकर वाहन चालकों को अपने झांसे में लेकर निर्धारित शुल्क से पांच गुना ज्यादा अवैध वसूली की जा रही थी। जिसकी सूचना पर एल्बिन रॉक्सी एआटीओ रुड़की व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा छापा मारा गया। इस दौरान यहां पुलिस द्वारा 6 व्यक्तियों मोहम्मद उमर, मोहम्मद तैकीक, मिनहास अब्बास, विजय, यजुर प्रजापति व विशाल को हिरासत में लिया गया। जिनके कब्जे से पांच लैपटॉप भारी मात्रा में वाहन से संबंधित दस्तावेज, आरसी, डीएल व ग्रीन कार्ड आदि बरामद किए गए। वहीं मिली जानकारी के अनुसार सभी पकड़े गए अभियुक्तों के खातों की प्रारंभिक जांच करने पर पाया गया कि कई ग्राहकों द्वारा पेटीएम के माध्यम से अधिक भुगतान लिया गया था, फिलहाल सभी आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button