सांपला बक्काल में क्रिकेट मैच का आयोजन, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। सांपला बक्काल में आयोजित क्रिकेट मैच में खेल प्रेमियों का उत्साह देखते ही बनता था।इस अवसर पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष डॉ० शाजिया नाज एडवोकेट एवं कुंवर इफ्तिखार प्रधान विशेष रूप से पहुंचे। दोनों नेताओं ने मैदान पर मौजूद समस्त खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और पूरे मैच का आनंद लिया।मैच के दौरान डॉ०शाजिया नाज एवं कुंवर इफ्तिखार प्रधान ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए इसे खेल भावना को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं और आपसी भाईचारे को भी मजबूत करते हैं।इस मौके पर दोनों ने संयुक्त रूप से इक्कीस हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देकर क्रिकेट खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।उनके इस सहयोग से खिलाड़ियों और आयोजकों में खासा उत्साह देखने को मिला।स्थानीय लोगों ने भी नेताओं की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सहयोग से क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है और युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।उन्होंने कहा कि आज हमारे क्षेत्र में युवा खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है बस कमी है तो उन्हें प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाने की।











