
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर के कंकर खाता गांव में आधी रात उस समय हड़कंप कम मच गयाm जब 12:30 बजे एक ग्रामीण के घर में मगरमच्छ घुस गया, जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा लक्सर वन विभाग के कर्मचारियों को दी गई। सूचना पाकर वन विभाग की टीम देरी न करते हुए तुरंत मौके पर पहुंची और 9 फीट लम्बे विशालकाय मगरमच्छ का सकुशल रेस्कयू कर उसे गंगा नदी में छोड़ा, तब जाकर कही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। आपको बता दें कि भारी बारिश के चलते लक्सर क्षेत्र में इस समय जल भराव जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं ऐसे में साप मगरमच्छ जैसे जीव जंतु रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं वही ऐसे में लक्सर वन विभाग भी पूरा अलर्ट मोड पर है।