तीर्थ नगरी हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
सड़कों पर दोनों ओर दुपहिया वाहनों की बनी पार्किंग श्रद्धालुओं के लिए फजीहत
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। उत्तराखंड तीर्थ नगरी हरिद्वार में आज सुबह से ही कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत हरिद्वार पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मुख्य मार्ग से लेकर हरकी पौड़ी क्षेत्र में पुलिस टीमें लगाई गई हैं। वहीं कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व की पूर्व संध्या पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली। हरकी पौड़ी गंगा आरती के पश्चात हरकी पौड़ी से भीमगोड़ा मार्ग पर श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लगी रही। वहीं हरकी पौड़ी क्षेत्र में दोनों ओर दुपहिया वाहनों की पार्किंग के कारण श्रद्धालुओं के लिए बड़ी फजीहत बनी रही। लेकिन हरकी पौड़ी पुलिस चौकी पुलिस का कोई अधिकारी कर्मचारी व्यवस्था को दुरुस्त करने में नहीं देखा गया। वहीं दोनों ओर दुपहिया वाहनों की पार्किंग से घंटे भर जाम लगा रहा। गनीमत यह रही कि किसी तरह से कोई भगदड़ नहीं हुई। वहीं सवाल यह है कि जब ऐसे स्नान पर्व पर हरकी पौड़ी क्षेत्र को जीरो जोन किया जाता है तो हरकी पौड़ी क्षेत्र में दुपहिया वाहनों की पार्किंग पर हरकी पुलिस क्यों ध्यान नहीं दे रही। वहीं शहर में चर्चा है कि स्थानीय नेताओं के वाहनों को आसानी से प्रवेश कराया जाता है। जो बीच सड़क पर अपने वाहनों को खड़ा कर व्यवस्थाओं को बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते। फ़िलहाल हरिद्वार पुलिस के उच्च अधिकारीयों को कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर हरकी पौड़ी क्षेत्र में दुपहिया वाहनों की पार्किंग को पूर्ण रूप से प्रतिबंध किया जाना चाहिए। जिससे स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराया जा सके।











