लक्सर में राय बहादुर नारायण सिंह शुगर मिल का पेराई सत्र आज से शुरू
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर में राय बहादुर नारायण सिंह शुगर मील के 2024-2025 पेराई सत्र की शुरुआत आज बृहस्पतिवार में पूरी विधि विधान हवन यज्ञ के साथ मे की गई शुगर मील के पेराई सत्र के शुभ अवसर पर राज्य मंत्री श्याम वीर सैनी, लक्सर बसपा विधायक मोहमद शहजाद, खानपुर निर्दलीय विधायक उमेश कुमार, पूर्व विधायक कुँवर प्रणव सिंह, हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत, सहित किसान संगठनों के पदाधिकारी गण क्षेत्र के जनप्रति निधि और किसान शामिल हुए जहा सभी ने शुगर मील व किसानों को शुभकामनाएं दी। शुगर मील प्रबधक एसपी सिंह ने भी इस शुभ मौके पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लक्सर शुगर मील हमेशा किसानों के साथ था और आगे भी किसानों के साथ है। राज्यमंत्री श्याम वीर सैनी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है 2010 के गन्ने के मूल्य की तहर इस बार भी गन्ने का मूल्य अच्छा दिया जायेंगे। वही खानपुर विधायक उमेश कुमार ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछली बार किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ इस बार कहि किसानों की अच्छी फसल है जिसका किसानों को फायदा मिले, उन्होंने कहा जब शुगर मिल चलता है तो किसानों में एक खुशी की लहर आती है की उनका गन्ना मील में जायेगा। वही पूर्व विधायक कुँवर प्रणव सिंह ने भी किसानों को बधाई दी और कहा कि वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि जिस तरह दीपावली का त्यौहार गया है महालक्ष्मी की प्राप्ति सभी किसानों को हो उनके घरो में महालक्ष्मी का वास हो धन की प्राप्ति हो और उनकी प्रगति हो शुगर मील सह कुशल चलता रहे यहा कोई हादसा ना और किसानों का भविष्य उज्जवल हो वही भारतीय किसान यूनियन क्रांति अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सिंह सैनी ने भी किसानों को बधाई दी और किसानों के उज्जवल भविष्य की कामना की।