दादुपुर गोविंदपुर में सड़क के बीच खड़ा बिजली का खंभा बना मौत का सामान
मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। बहादराबाद ब्लॉक क्षेत्र के दादुपुर गोविंदपुर गांव में सड़क के बीच खड़ा बिजली का खंभा हादसों का कारण बन चुका है आए दिन यहां खंभा के कारण गंभीर हादसे होते रहते हैं। जिस पर ना जाने क्यों जनप्रतिनिधि भी चुप्पी सादे बैठ है। जो सवालों के घेरे में है। आपको बतादें कि दादुपुर गोविंदपुर गांव की मुख्य सड़क के बीच स्थित वर्षों से बिजली का खंभा मौत का सामान बना हुआ है। आए दिन इस खंभे से राहगीर और वाहन चालक टकराकर गंभीर रुप से चोटिल हो रहे हैं। बिजली विभाग की घोर लापरवाही वाहन चालकों के लिए हादसों में तब्दील हो चुकी है। यहां अब कोई राहगीर बिजली के खंबे से टकराकर अपनी जान भी गवा सकता है। जिसकी सूध लेने को कोई भी तैयार नहीं है। इसी से जुड़ा एक ओर ताज़ा मामला उस वक्त सामने आया जब एक वरिष्ठ पत्रकार इस खंभे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पत्रकार सलेमपुर दादपुर गोविंदपुर में किसी अपने निजी कार्य के लिए पहुंचा था। जिसका तत्काल स्थानीय निवासी समाजसेवी बुला चौधरी ने अपनी सुझ बुझ दिखाते हुए घायल पत्रकार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और उसे उसके घर तक भी पहुंचा है। इसके बाद उन्होंने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों को घटना से सूचित किया और खंभे को हटाने की मांग भी की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही खंभे का समाधान निकाला जाएगा। अद्भुत बात यह है कि इस गांव में कई प्रभावशाली नेता भी निवास करते हैं। जिनमें पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जैसे पद पर रहे नेता भी शामिल हैं, जो इसी मार्ग से प्रतिदिन गुजरते हैं। इसके बावजूद, आज तक इस गंभीर समस्या की अनदेखी की जाती रही है। यह खंभा न केवल यातायात के लिए अवरोध बना है, बल्कि ग्रामीणों की सुरक्षा पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। वर्तमान ग्राम प्रधान के आवास से चंद दूरी पर स्थित होने के बावजूद भी इस समस्या का समाधान आज तक ना होना उनकी उदासीनता को भी दर्शाता है। वही समाजसेवी बुला चौधरी व अन्य गांव के लोगों ने मांग करते हुए बिजली विभाग और प्रशासन से खंभे को हटाने की मांग की है। जिससे दादुपुर गोविंदपुर और सलेमपुर के वाहन चालकों के लिए सड़क सुरक्षित हो सकें। ताकि भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना न घट सकें।











