हरिद्वार की सड़कों पर डाक कांवड़ का उमड़ा जनसैलाब
हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित तमाम पुलिस अधिकारियों का काफिला पैदल चल व्यवस्थाओं का लिया जायजा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार कांवड़ यात्रा अपने अंतिम चरण में है वहीं डाक कांवड़ यात्रा में भारी संख्या में शिव भक्त मोटर साईकिल से हरिद्वार पहुंच रहे हैं। जिससे हरिद्वार की सड़कों पर भारी संख्या में वाहनों से आने वाले शिव भक्तों की भीड़ दिखाई दे रही है।
वहीं हरिद्वार पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से सड़कों पर डटा हुआ है। हरकी पैड़ी क्षेत्र से लेकर हरिद्वार के मुख्य मार्गों पर दूर दूर तक शिव भक्तों की लम्बी कतारें देखने को मिल रही हैं। वहीं हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ पैदल ही सड़कों पर उतर कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंच गए हैं।
वहीं शिव भक्तों के साथ ही हरिद्वार पुलिस प्रशासन में भी कांवड़ यात्रा को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के साथ अन्य पुलिस अधिकारी कदम से कदम मिलाकर कांवड़ मेला क्षेत्र में व्यवस्थाओं पर नज़र रख रहे हैं। हरिद्वार कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने में हरिद्वार पुलिस प्रशासन दिन रात सड़कों पर डटा हुआ है।