रानीपुर कोतवाली पुलिस का नशे के विरुद्ध लगातार अभियान जारी, एक गिरफ्तार
अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। मिशन 2025 नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने में हरिद्वार पुलिस जिले भर में अवैध नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है। जिसमें अभी तक हरिद्वार पुलिस को कई बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं। वहीं रानीपुर कोतवाली पुलिस को लगातार सफलता हाथ लग रही है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश का अनुपालन करते हुए कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही थी। जिसके अंतर्गत शनिवार को रात्रि रानीपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान गैस प्लांट क्षेत्र के पास लिप्टिस के बाग़ से एक अभियुक्त सागर पुत्र स्व० प्रदीप कुमार निवासी विष्णु लोक कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार से देशी शराब के 39 पव्वे बरामद किये गए ।अभियुक्त सागर के विरुद्ध रानीपुर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया रानीपुर कोतवाली पुलिस द्वारा सबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है। वहीं रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी ने बताया कि किसी भी तरह से अवैध रूप से नशे के कारोबार करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि आगे भी अभियान चलाए जाएंगे। पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम सागर निवासी विष्णु लोक कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार बताया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कांस्टेबल गंभीर तोमर, कांस्टेबल सर्वजीत सिंह शामिल रहे।