उत्तराखंड की सड़कों पर आवारा पशुओं की वाहनों से टकरा कर हो रही मौत, सरकार नहीं दे रही ध्यान
नानकमत्ता थाना क्षेत्र सितारगंज हाइवे पर देर रात आवारा पशु की अज्ञात वाहन से टकराकर हुई मौत

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड में जहां धामी सरकार लगातार हो सड़क हादसों को लेकर गम्भीर दिख रही है तो वहीं पिछले काफी समय से उत्तराखंड की सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं के कारण बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिसमें कई आवारा पशुओं की मौत भी हुई है। लेकिन उत्तराखंड सरकार व प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। वहीं ऊधम सिंह नगर नानकमत्ता थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे स्थित कल्याणपुर चौराहा पर आज देर रात एक आवारा पशु अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिससे आवारा पशु की मौत हो गई। वहीं आस पास के लोगों ने बताया कि मृत पशु रात से ही सड़क पर ही पड़ा हुआ है। जिससे सड़क पर आने जाने वाले वाहनों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जबकि रात्रि में नानकमत्ता थाना पुलिस गश्त पर रहती है। फ़िलहाल नानकमत्ता थाना प्रभारी को सूचना दे दी गई है। वहीं कोई बड़ी दुर्घटना का भी डर बना रहता है। आए दिन आवारा पशुओं के अचानक सड़क पर आ जाने से बड़े हादसे हो जाते हैं। धामी सरकार को सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं के लिए कोई उचित व्यवस्था करनी चाहिए। जिससे सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।