रुड़की

रुड़की प्रेस क्लब समिति रजि० के वार्षिक चुनाव में दीपक मिश्रा बने अध्यक्ष

अन्य पदों पर विजयी पदाधिकारियों का हुआ गर्म जोशी से स्वागत

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। रुड़की प्रेस क्लब समिति (रजि०) के वार्षिक चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए। दोपहर बाद आए परिणामों ने नई कार्यकारिणी की तस्वीर साफ कर दी है। अध्यक्ष पद पर दीपक मिश्रा ने जीत हासिल की तो महासचिव अश्वनी उपाध्याय निर्वाचित हुए।कड़े मुकाबले के बाद विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होते ही समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों और फूलमालाओं के साथ खुशी मनाई। चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष सुभाष सक्सेना ने बताया कि वार्षिक चुनाव में सात पदों पर चौदह प्रत्याशियों के बीच मुकाबला रहा। घोषित परिणामों के अनुसार अध्यक्ष पद पर दीपक मिश्रा 31 वोट, तोशेंद्र पाल 15 और सुनील पटेल को 5 वोट मिले,जबकि 1 वोट कैंसल हुई। उपाध्यक्ष पद पर रियाज कुरैशी ने 31 वोट लेकर जीत हासिल की।उनकी प्रतिद्वंदी टीना शर्मा को 21 वोट मिले।महासचिव पद पर अश्विनी उपाध्याय ने 26 वोट लेकर जीत हासिल की, जबकि अनिल सैनी को 24 वोट मिले।इस पद पर दो वोट कैंसल हुई।सचिव पद पर नितिन कुमार ने 28 वोट लेकर जीत हासिल की, उनके प्रतिद्वंदी आयुष गुप्ता को 22 वोट मिले। दो वोट कैंसल हुए।कोषाध्यक्ष पद पर विनीत त्यागी ने 32 वोट लेकर जीत हासिल की। इस पद पर योगराज पाल को 18 वोट मिली।दो वोट कैंसल हुई, वहीं डायरेक्टर के दो पदों में तीन प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें अंकित त्यागी को 47 वोट, दीपक अरोड़ा 28 और सुमित सैनी को 22 वोट मिले। अंकित त्यागी और दीपक अरोड़ा डायरेक्टर निर्वाचित हुए। चुनावी प्रक्रिया प्रातः दस बजे से शुरू हुई। मतदान में पत्रकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।मतदान के दौरान सुरक्षा और पारदर्शिता के कड़े प्रबंध रहे, शाम को मतदान समाप्त होते ही मतगणना शुरू हुई, जिसमें पल-पल की अपडेट के साथ प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ती रहीं, जैसे ही अंतिम परिणाम घोषित हुए पूरे प्रेस क्लब परिसर में हर्षोल्लास का माहौल उत्पन्न हो गया। नवनिर्वाचित टीम का संकल्प नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उनकी टीम ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता पत्रकारों के हितों की रक्षा करना और संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। वरिष्ठ पत्रकारों ने नई टीम को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि यह कार्यकारिणी क्लब की गरिमा को बनाए रखेगी। चुनाव संचालन समिति में अरुण सोनकर, महेश्वर सिंह, मनोज जुयाल, मुकेश पांडेय, अभिषेक शर्मा, संदीप पोहिवाल ने विशेष सहयोग दिया। इस अवसर पर मदन श्रीवास्तव, एनए पुंडीर, अख्तर मलिक, सुरेंद्र वर्मा, दीपक शर्मा, विकास भाटिया, बबलू सैनी निवर्तमान अध्यक्ष, अमित सैनी, संदीप पोहिवाल, गौरव वत्स, अनिल त्यागी, नफीसुल हसन, राहुल सक्सेना, रजनीश सहगल, साजिद कुरैशी, इमरान देशभक्त, राजकुमार, आदित्य चौधरी, अमित सैनी, अभिषेक सैनी, जीशान मलिक, सरवर साबरी, अखिलेश गुप्ता, अली खान, हर्ष हसीन, मुकेश रावत, डाल चंद्रा, अमर मौर्य, अभिषेक शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद है। भाजपा जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह, भाजपा नेता एडवोकेट नवीन कुमार जैन, पार्षद ताहिर हसन और व्यापारी नेता कमल चावला ने भी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई दी।

Related Articles

Back to top button