हरिद्वार

स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया जाएगा: दीपक टंडन

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। कांग्रेस नेता दीपक टंडन ने प्रेस को बयान जारी कर उपभोक्ताओं पर स्मार्ट मीटर थोपने का आरोप लगाया जा रहा है। दीपक टंडन ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया जाएगा। मध्यम वर्ग बिजली के सरचार्ज से पहले से ही परेशान है। उपभोक्ताओं को मोटे बिल चुकाने पड़ रहे हैं। अब स्मार्ट मीटर के लिए भी उपभोक्ताओं को अतिरिक्त भार झेलना पड़ेगा। दीपक टंडन ने कहा कि ऊर्जा प्रदेश के लोगों को बिजली के दामों में किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी जा रही है। बिजली के बिलों मे छूट की घोषणा भी की गई थी। वह भी आज तक नहीं मिल पाई है। पूर्व में 2 महीने के बिल उपभोक्ताओं को प्राप्त होते थे। अब बिजली विभाग एक माह का बिल भेज रहा है। मध्यम वर्ग हताशा निराशा का सामना कर रहा है। दीपक टंडन ने कहा कि ऊर्जा निगम सबसे पहले बिजली कटौती और भूमिगत लाइन की व्यवस्था को दुरुस्त करे। लोगों पर स्मार्ट मीटर थोपने का पुरजोर विरोध किया जाएगा। दीपक टंडन ने चेतावनी देते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर को लेकर हरिद्वार की जनता बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहे। उत्तराखण्ड बिजली का उत्पादन कर दूसरे प्रदेशों को भी मुहैया कराता है। लेकिन प्रदेश के लोगों को ही स्मार्ट मीटर एवं सरचार्ज के नाम पर लूटने का काम किया जा रहा है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्मार्ट मीटर लगाने का जमकर विरोध किया जाएगा। दीपक टंडन ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा नेता जनता के हित में आवाज नहीं उठा रहे हैं। बिजली के बिलों में सर्चचार्ज, स्मार्ट मीटर, अघोषित बिजली कटौती जैसे मुद्दे भी बीजेपी जनप्रतिनिधियों के लिए मायने नहीं रखते हैं।

Related Articles

Back to top button