देहरादून

उत्तराखंड पावर जूनियर ई० एसोसिएशन की देहरादून जिला कार्यकारिणी गठित

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

Oplus_16908288
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। आज संगठन भवन माजरा देहरादून मे देहरादून जिले की कार्यकारिणी गठन किया गया, जिला अध्यक्ष ई०नवनीत चौहान को चुना गया, उपाध्यक्ष अनु चौहान, सचिव श्याम सुन्दर तथा प्रचार सचिव ई०नितिन बुडाकोटी को चुना गया, प्रचार सचिव नितिन बुडाकोटी ने कहा कि नई कार्यकारिणी संगठन के हितो के लिए कार्य करती रहेगी, जबकि प्रांतीय उपाध्यक्ष ई०देवेश अवस्थी ने समस्त नवीन कार्यकारणी के सदस्यो को शुभकामनाए देते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता संगठन के हितो को संरक्षित रखना तथा सहायक अभियंता से अधिशासी अभियंता के पदो पर होने वाले पदोन्नतियो को अतिशीघ्र कराने का प्रयास करेंगे। मनोनीत पदाधिकारियो को केंद्रीय महासचिव ई० पवन रावत और प्रांतीय अध्यक्ष ई० सुनिल उनियाल और ई० के०डी जोशी और ई०संदीप शर्मा ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई, उत्तराखंड पावर जूनियर ई० एसोसिएशन नव गठित जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने संगठन के लिए एक साथ ईमानदारी कार्य करने का प्रण लिया।

Related Articles

Back to top button